सुपारी लेकर की गई मेरी बेटे की हत्या, अमरदीप की मां ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, क्या कहा देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार में गैंगस्टर अमरदीप चौधरी की हत्या के मामले में अमरदीप के परिवार ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए। प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंची अमरदीप की मां वृस्ला देवी का कहना है कि अमरदीप की हत्या पैसों के लेनदेन के विवाद में नहीं बल्कि साजिश के तहत की गई थी और अब उनके परिवार को भी खतरा बना हुआ है। लेकिन पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की बजाय हीला हवाली कर रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे अमरजीत के परिजनों ने हत्याकांड की बारीकी से जांच की मांग की। गौरतलब है कि 06 फरवरी को भाजयुमो के उपाध्यक्ष रहे गैंगस्टर अमरदीप चौधरी की उसके बिजनेस पार्टनर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।