पटवारी परीक्षा पेपर लीक के मुख्य आरोपी सहित शिक्षक राजपाल की मिली कस्टडी रिमांड…
हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कि लेखपाल भर्ती पेपर लीक मामले के आरोपी संजीव चतुर्वेदी और शिक्षक राज्यपाल की कस्टडी रिमांड मिली है। एसआईटी के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने संजीव चतुर्वेदी को 05 दिन और राजपाल की 03 दिन की रिमांड मंजूर की है। पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में सबूत जुटाने के लिए एसआईटी संजीव चतुर्वेदी को बलिया लेकर जाएगी।
पेपर भर्ती और जेई भर्ती पेपर लीक मामले में 21 आरोपी जेल में हैं, आयोग में बलिया उत्तर प्रदेश निवासी सेक्शन अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की भूमिका मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आई थी, उसकी पत्नी रितु व पॉलिटेक्निक शिक्षक राजपाल की मदद से सहारनपुर निवासी संजीव और रिश्तेदारों के साथ मिलकर उन्होंने पेपर लीक कर लाखों रुपए कमाए थे, जिसमें सभी आरोपी जेल में हैं सबूत जुटाने के लिए एसआईटी ने कोर्ट से मुख्य आरोपी संजीव चतुर्वेदी और राज्यपाल को कस्टडी रिमांड पर लिया है।