भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार की दो दिवसीय जिला कार्यसमिति रविवार को हुई संपन्न…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार की दो दिवसीय जिला कार्यसमिति रविवार को देशराज फार्म हाउस लक्सर में संपन्न हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता देवतुल्य है और जो कार्यकर्ता पार्टी संगठन से लोगों को जोड़कर पार्टी की मुख्यधारा में लाता है वही पार्टी का नेता है, उन्होंने भाजपा की रीति-नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्येक कार्यकर्ता का पूरी तरह से सम्मान करती है जिसकी वजह से आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी आवान किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को महत्वकांक्षी होना पड़ेगा। कार्यकर्ता की महत्वकांक्षआ ही पार्टी संगठन को आगे बढ़ाने का काम करती है।
उन्होंने कार्यसमिति में बैठे हुए पदाधिकारीयो को समझाते हुए कहा कि पदासीन होने का अर्थ आपका योग्यतम होना नहीं है अपितु आपके योग्यतम बनने की दिशा में पहला कदम है।
जिला प्रभारी जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि उत्तराखंड सरकार लोक कल्याण, सुशासन, लोक सहभागिता व अपराध मुक्त प्रदेश के मंत्र को लक्ष्य बनाकर कार्य कर रही है। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम किया जा रहा है प्रदेश में हर घर नल योजना के अंतर्गत 07 लाख परिवारों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं, छात्रों को टेबलेट व नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जा रही हैं। विगत 02 वर्षों में 600 नए उद्योग स्थापित हुए हैं जिनमें 35000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश एवं 90 हजार से अधिक व्यक्तियों को रोजगार मिला है। उत्तराखंड सरकार द्वारा परियोजना पर टिहरी झील विकास परियोजना पर 1950 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। ऐसी अनेकों योजनाएं उत्तराखंड के विकास हेतु प्रदेश के युवा व ऊर्जावान दूरदर्शी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लागू की जा रही है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कार्य समिति को संबोधित करते हुए बताया कि पूरे देश में इस समय हताश और निराश विपक्ष है जिनके पास झूठ बोलने के सिवा कोई मुद्दा नहीं है, कांग्रेस व अन्य सभी विपक्षी दल एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने में भी नाकामयाब रहे। उत्तराखंड प्रदेश में पहली बार महिलाओं के लिए लोक सेवाओं में आरक्षण 30% क्षैतिज आरक्षण कानून लागू किया गया है देश में उत्तराखंड प्रदेश द्वारा प्रथम बार समान नागरिक संहिता लागू करने हेतु समिति का गठन किया गया है। भर्ती घोटालो को रोकने के लिए कड़े नकल विरोधी कानून को मंजूरी दे दी गई है।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कार्य समिति को संबोधित करते हुए कहा कि हरिद्वार जिले में विकास की गंगा बह रही है इसका पूरा पूरा श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी सोच को जाता है, हरिद्वार में नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत 500 करोड़ से भी ज्यादा की पेयजल योजनाएं चल रही हैं, रोशनाबाद में ईएसआई हॉस्पिटल का निर्माण पूर्ण होने जा रहा है। हरिद्वार में हेलीपोर्ट हो या हरिद्वार रेलवे स्टेशन का विश्वस्तरीय विकास हरिद्वार की जनता के साथ-साथ विश्व भर से आने वाले श्रद्धालुओं भी इन योजनाओं से लाभान्वित होंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने जानकारी दी कि भाजपा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से प्रत्येक ग्राम पंचायत में विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं जिससे संपूर्ण हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदलने वाली है।
कार्यसमिति के द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के साथ-साथ सर्वाधिक प्रभावशाली राजनेता भी स्थापित हो चुके हैं अभी हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री द्वारा दिया गया बयान कि रूस और यूक्रेन का युद्ध पूरे विश्व में सिर्फ और सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री ही रोक सकते हैं यह बताता है कि भारत बनने की राह पर अग्रसर है उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड प्रदेश को 2000 करोड़ रुपए अतिरिक्त बजट दिए जाने से उत्तराखंड में विकास परियोजनाओं को नई गति मिलेगी। हरिद्वार में वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम बनाया जाना क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी, साथ ही साथ रिंग रोड व देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस का निर्माण उत्तराखंड के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने संगठनात्मक विषय पर बोलते हुए सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया एवं बताया कि प्रदेश कार्यसमिति से शुरू हुआ कार्यकर्ताओं का यह चिंतन बूथ स्तर तक ले जाकर कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार करने का दायित्व नवमनोनीत सभी पदाधिकारियों का है, उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के एक कैडर आधारित दल है जिसमें जाति, धर्म एवं परिवारवाद से हटकर एक कार्यकर्ता को का अवसर मिलता है सर्वोच्च पद पर जाने का अवसर प्राप्त होता है।
इस कार्यसमिति की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि शीघ्र ही बूथ स्तर तक पार्टी संगठन का नया ढांचा खड़ा किया जाना है जिसमें पन्ना टोली तक बनाते हुए चुनाव आगामी स्थानीय निकाय चुनाव सहकारिता चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में जिला पंचायत की ही तरह ऐतिहासिक विजय हरिद्वार जनपद के कार्यकर्ता प्राप्त करेंगे एवं आज इस कार्यसमिति के मन से अपने प्रदेश नेतृत्व को प्रदेश नेतृत्व को विश्वास दिलाता हूं कि जिस प्रकार जिला पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है आगामी आने वाले चुनाव में इससे भी बढ़कर जीत दर्ज करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा व आशु चौधरी ने किया इस अवसर पर जितेंद्र चौधरी, विकास तिवारी, लव शर्मा, रश्मि चौहान, आभा शर्मा, निर्मल सिंह, रजनी वर्मा, मोहित वर्मा, विशनपाल कश्यप, अमरीश सैनी, आलोक द्विवेदी, नेत्रपाल चौहान, नकली राम सैनी, सचिन शर्मा, सचिन निशित, मनोज शर्मा, गौरव पुंडीर, जिला मोर्चा अध्यक्ष अनामिका शर्मा, विक्रम भुल्लर, संजय सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार, मनीष कुमार, लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, ओमप्रकाश जमदग्नि, योगेश चौहान, मनोज गर्ग, सुशील चौहान, राकेश राजपूत, अनिल अरोड़ा, अन्नू कक्कड़, मंडल अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, नेपाल सिंह, सीमा चौहान, प्रणव यादव, जितेंद्र सैनी, पवन राठौर, रीता सैनी, कैलाश भंडारी, विनय सोती, नागेंद्र राणा, हीरा सिंह बिष्ट, राजेश शर्मा, तरुण नैयर आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।