उज्जवल हरिद्वार अभियान के तहत ‘स्वच्छ हरिद्वार, हरित हरिद्वार’ थीम पर विशाल चित्रकला प्रतियोगिता हुई संपन्न…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। छोटे-छोटे बच्चों व हरिद्वार की युवाशक्ति द्वारा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित नगर निगम हरिद्वार और ‘ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ द्वारा संचालित “उज्जवल हरिद्वार अभियान” के तहत “स्वच्छ हरिद्वार, हरित हरिद्वार” थीम पर विशाल चित्रकला प्रतियोगिता में दस हजार प्रतिभागीयों ने एक साथ ‘मेरा हरिद्वार, मैं हूं जिम्मेदार’ का भाव पैदाकर चित्रकारी की। बोर्ड की परीक्षा या अन्य प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की तरह ही पूरे हरिद्वार के कोने-कोने तक प्रतियोगिता केंद्र बनाकर ड्राइंग शीट उपलब्ध करायी गईं हैं और सभी केंद्रों पर व्यवस्था प्रभारी तैनात करने के साथ चारों जोनों में चार-चार ओब्जरबर का सचल दस्ता द्वारा निरीक्षण कराया गया। यह जानकारी ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के निदेशक, कार्यक्रम क्रियान्वयन रंजीत सिंह ने दी, उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती और महापौर अनिता शर्मा के साथ ग्रीनमैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल जो नगर निगम हरिद्वार के ब्रांड एंबेसडर भी हैं उनके कुशल मार्गदर्शन में इस विशालकाय प्रतियोगिता के संचालन हेतु हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र को चार भागों में विभाजित किया गया।
प्रतियोगिता के संयोजक रंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के मायापुर में प्रमुखतः पन्नालाल भल्ला कॉलेज, आनंदमई सेवा सदन, सरस्वती विद्या मंदिर, होली एंजिल, तरुण भारत स्कूल आदि के साथ ज्वालापुर क्षेत्र के प्रमुख सेंट मैरी, जीजीआईसी, विजडम ग्लोबल स्कूल, राष्ट्रीय इंटर कालेज सीतापुर, उद्धेश्वर पब्लिक स्कूल, पाइन क्रेस्ट एकेडमी, रामधनी पब्लिक स्कूल, विद्या विहार अकादमी, म्यूनिस्पल इंटर कालेज, पुलिस मॉर्डन स्कूल पीएसी इत्यादि और कनखल क्षेत्र से मुख्य विद्यालयों में डीएवी, गुरु रामराय स्कूल, शिवडेल स्कूल, अचीवर होम्स स्कूल, स्वामी हरिहरानंद स्कूल, दिवायन लाइट स्कूल, ओलीविया स्कूल, एसडी इंटर कालेज, हरेराम आर्य इंटर कालेज, एसएम पब्लिक स्कूल आदि के अलावा भूपतवाला जोन से गायत्री विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मिथलेश सनातन धर्म इंटर कालेज, दून पब्लिक स्कूल, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, पार्थ सारथी स्कूल, चेतन ज्योति स्कूल, आद्यशक्ति पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर सहित पूरे हरिद्वार नगर के अधिकतर विद्यालयों में इस ऐतिहासिक ड्राइंग प्रतियोगिता का सामूहिक आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता फैलाना रहा।
नगर निगम हरिद्वार के सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, विकास चौधरी, मनोज कुमार, विकास छाछर, सुनिल मलिक, संजय शर्मा, अर्जुन सिंह, श्रीकांत आदि सहित दर्जनभर पर्यावरण पर्यवेक्षकों ने प्रतियोगिता केंद्रों की व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने हेतु दौरे किए। हरिद्वार के चारों जोनों के प्रभारी मायापुर से विनोद मित्तल के नेतृत्व में विश्वास सक्सेना, कोमल यादव व विनय कुमार निमेष की टीम द्वारा तथा ज्वालापुर से प्रभारी कुलदीप खंडेलवाल के नेतृत्व में धीरज पीटर, मनोज कुमार पाल तथा डॉ. विजय शर्मा के साथ कनखल जोन से हेमा भंडारी व मयंक गुप्ता की लीडरशिप में श्याम सुंदर राय, सतेंद्र पाल सिंह के अलावा भूपतवाला क्षेत्र से आशीष गौर की अगुवाई में डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह, आरती कुमावत तथा डॉ. मनोज कुमार द्वारा अपना दायित्व निर्वाहन बखूबी किया। प्रतियोगिता केंद्रों वाले सभी विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों के साथ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, चेतन्य गुरु, विजयसिंह पाल, डॉ. विशाल गर्ग, विजेंदर पालीवाल, गार्गी तनेजा, दीपक कुंटेरा, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. एस.पी. सिंह, एस.एस. राणा, विक्की तनेजा, यशकरण, तेलूराम पाल, रविंद्र गोयल, निवेदिता आदि का उल्लेखनीय सहयोग सराहनीय रहा।