मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने में ईएलसी निभाये अहम भूमिका -प्रो. बत्रा।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बुधवार को एसएमजेएन (पीजी) महाविद्यालय में उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर काॅलेज की चुनाव साक्षरता क्लब के समस्त सदस्यों छात्र-छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों मतदान करने की शपथ भी प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा दिलायी गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीडीओ भगवानपुर जयेन्द्र भारद्वाज व वरिष्ठ पत्रकार संदीप रावत ने राष्ट्रीय आन्दोलन में सभी शहीदों को याद करते हुए कहा कि मतदान युवाओं की प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी छात्र-छात्राओं विशेषकर जो प्रथम बार मतदाता हेतु अर्ह हो रहे हैं उनसे मताधिकार करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूरी आस्था रखते हैं। हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखेंगे।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग करके देश व राज्य के विकास में भागीदार बनें एवं सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभायें एवं राष्ट्र को एक राष्ट्र निर्माण के मार्ग पर ले जाना सुनिश्चित करें।
महाविद्यालय में भारतीय निर्वाचन आयोग कैम्पस अम्बेसडर विनय थपलियाल ने समस्त छात्र-छात्राओं से कहा कि जो छात्रायें 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उनसे अपना वोट बनवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का अहम हिस्सा होते हैं। कुशल शासन प्रणाली के रुप में लोकतंत्र स्थापित है एवं लोकतंत्र इस बात पर तय होता है कि हम अपने मत का प्रयोग उन जनप्रतिनिधियों के चयन में करे जो समाज की सामाजिक समस्याओं का समाधन एवं राष्ट्र विकास की सोच रखते हों। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टरों का प्रदर्शन भी किया गया। इन पोस्टरों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के संकल्प को पुनः दोहराया गया।
इस अवसर पर बीएलओ माला गुप्ता, मंजूबा, दीपा पन्त, अनीता, निर्मला, आशा, अंजना, सुनीता कश्यप, अनुराधा धीमान, प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. रेनू सिंह, डाॅ. विनिता चौहान, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. विजय शर्मा, अंकित अग्रवाल, वैभव बत्रा, विनित सक्सेना, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि सहित काॅलेज के अनेक शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।