नशे के दो तस्कर गिरफ्तार, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। कोतवाली रुडकी पुलिस ने “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को धरातल पर सफल बनाने के लिए लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तंत्र को मजबूत करते हुये नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त कर आम जनमानस एवं युवा पीढ़ी को नशे के भँवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है।
पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान सोहलपुर सिकरोड़ा थाना कलियर निवासी अभियुक्त कृष्णपाल पुत्र धर्मवीर व कुशलपाल पुत्र सूरजा को दबोच कर क्रमशः 241 ग्राम व 223 ग्राम अवैध चरस बरामद की। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली रुड़की में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम…
1- SHO रुड़की देवेंद्र सिंह चौहान
2- SSI प्रदीप तोमर
3- SI नितिन बिष्ट
4- C. प्रवीण
5- C. राजेश
6- C. प्रदीप