युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर फूंका पुतला…
हरिद्वार। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण के आरोप लगा रही महिला पहलवानों का समर्थन करते हुए देवपुरा चौक पर शहर अध्यक्ष तुषार कपिल के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। इस दौरान युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि महिला पहलवानो द्वारा कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर लगाए जा रहे यौन शोषण के आरोप गंभीर हैं। खिलाड़ियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरे मामले पर केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि जब पहलवान देश के लिए मेडल लेकर आते हैं तो केंद्र सरकार अपनी पीठ थपथपाती है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार की पूरे मामले पर चुप्पी से खेलों में भ्रष्टाचार और खिलाड़ियों के शोषण को बढ़ावा मिल रहा है। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि खिलाड़ियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को महिला पहलवानों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। पूर्व शहर अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा एवं जिला महासचिव शुभम जोशी ने कहा कि दुनिया भर में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का शोषण शर्मनाक है। सरकार को महिला पहलवानाओं व अन्य पहलवानों को न्याय दिलाना चाहिए। जिससे उनका मनोबल बढ़े।
प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों में जिला अध्यक्ष कैश खुराना, शहर अध्यक्ष तुषार कपिल, जिला महासचिव शुभम जोशी, रवि बाबू शर्मा, निखिल सौदाई, ऋषभ वशिष्ठ, रवि ठाकुर, कार्तिक शर्मा, विमल सत्तु, विकास चंद्रा, जावेद खान सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।