दिल्ली के 5 स्टार होटल में हुआ हुआ इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन का भव्य कार्यक्रम, 250 लोगो को सोशल वर्कर अवॉर्ड 2023 से किया गया सम्मानित…
नई दिल्ली NCR में 5 स्टार होटल रेडिशन ब्यू महिलपालपुर में 8 जनवरी 2023 को International Human Rights & Crime Control Organization के द्वारा नेशनल सोशल वर्कर अवार्ड समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम संयोजक संगठन के ब्रांड एम्बेसडर एवँ चैयरमेन मोहित नवानी जी थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परम पूज्य गुरुदेव ललितानंद जी गिरी महाराज महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़ा एवं महंत भारत माता मंदिर हरिद्वार द्वारा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के मुख्य अतिथि नरेश बंसल राज्यसभा सांसद उत्तराखंड एवं अति विशिष्ट अतिथि में ठाकुर रघुराज सिंह श्रम एवं सेवायोजन योजना मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं श्रीमती अंजना पवार निदेशक एवं सदस्य राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार एवं माननीय विधायक श्री कर्नल देवेंद्र सहरावत जी एवँ ब्लॉक प्रमुख माननीय श्री उपेन्द्र नाथ गुड्डू जी एवँ माननीय जिला न्यायाधीश माननीय श्री जेबी शर्मा जी और माननीय श्री डॉ राजेंद्र धर जिला जज उपभोक्ता साउथ दिल्ली एवं डॉ चित्रलेखा शर्मा जी डायरेक्टर गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं माननीय श्री जे एस सुन्दरियाल जी ज्वाइंट सेक्रेट्री राज्यसभा नई दिल्ली एवँ डॉक्टर धर्मपाल भारद्वाज राष्ट्रपति अवार्ड डिप्टी फायर चीफ ऑफिसर दिल्ली फायर ब्रिगेड एवं श्री नवीन जयहिंद कमिश्नर स्काउट गाइड खेल मंत्रालय भारत सरकार एवँ माननीय प्रोफेसर डॉक्टर कमला कौशिक एच ओ डी दिल्ली यूनिवर्सिटी एवं माननीय उद्योगपति एवं नेशनल वाइस प्रेसिडेंट नेशनल न्यूज़ चैनल हिंदी खबर श्री मनोज अग्रवाल जी छत्तीसगढ़ एवं माननीय समाजसेवी एवं उद्योगपति फिल्म डायरेक्टर श्री नीरज गुप्ता जी और माननीय श्री रामअवतार शर्मा जी अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया भव्य समारोह में उपस्थित हुवे कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश शर्मा जी द्वारा किया गया
कार्यक्रम संयोजक मोहित नवानी जी ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में देश एवँ विदेश के 250 सामाजिक कार्यकर्ता को नेशनल सोसल वर्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया औऱ समाज की सच्ची सेवा करने वाले हर व्यक्ति का सम्मान करेगा हमारा संगठन औऱ सामाजिक कार्यकर्ताओ संगठन में जोड़ा जायेगा ताकि संगठन के माध्यम से औऱ सामाजिक कार्य किये जायेगें औऱ मानव अधिकारो की रक्षा एवँ मानव अधिकारो के संरक्षण के लिये कार्य किया जायेगा