श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े ने निकाली गंगा नगर कीर्तन यात्रा…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के संयोजन में कनखल में गंगा नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई। यात्रा का पंचपुरी हलवाई कल्याण समिति ने स्वागत किया। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि आम लोगों को गंगा की स्वच्छता, निर्मलता व अविरलता के प्रति जागरूक करने तथा युवा वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के लिए गंगा नगर कीर्तन यात्रा का आयोजन प्रति सप्ताह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा करोड़ों भक्तों की आस्था की प्रतीक है। गंगा की अविरलता, निर्मलता व स्वच्छता बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को पाश्चात्य संस्कृति का परित्याग कर सनातन धर्म संस्कृति को अपनाना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने व्यापारियों से चाईनीज मांझा बिक्री नहीं करने और सभी से चाईनीज मांझे का प्रयोग नहीं करने की अपील भी की।
इस अवसर पर स्वामी रुद्रानंद सरस्वती, स्वामी कल्याण देव महाराज, महामंडलेश्वर सत्यव्रतानन्द, आचार्य विष्णु, दीपक शर्मा, राजीव शर्मा, सोमपाल कश्यप, डॉ. अशोक शर्मा, राकेश उपाध्याय, बिट्टू, राजेन्द्र लोधी, अर्णव शर्मा, धीरज चौधरी, राजीव बिष्ट, सार्थक पाल, अस्मित कौशिक, अध्ययन शर्मा, निखिल कश्यप, मिनी पूरी, वैशाली शर्मा, सोनी चौहान, गीता शर्मा, खुश्बू, पंचपुरी हलवाई कल्याण समिति के अध्यक्ष सोमपाल कश्यप आदि मौजूद रहे।