सर्द रात में खुले आसमान के नीचे रात बिता रहे लोगों को किन्नर समाज ने कंबल ओढ़ाए,देखें वीडियो
हरिद्वार। आज तक आपने शादी ब्याह और खुशी के मौके पर किन्नर समाज के लोगों को हथेली पीटकर नाचते गाते बधाइयां लेते हुए ही देखा होगा,लेकिन इस बार हरिद्वार में किन्नरो के हांथ मांगने के लिय नहीं बल्कि देने के लिए उठे है, दरअसल हरिद्वार में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है ज्वालापुर की रहने वाली रानी गुजरी जो के किन्नर समाज की प्रमुख है, उनके द्वारा अपने किन्नर चेलों के साथ ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के आसपास सड़क के किनारे रह रहे गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे गए, ठंड में किन्नरों से कंबल पाकर लोगों ने उन्हें दुआएं दी हैं वही समाज में किन्नरों द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की जा रही है ,इस मौके पर रानी गुजरी ने बताया कि हरिद्वार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी इन गरीब लोगों को हो रही है सभी संपन्न लोग इस समय अपने घरों में गर्म कपड़ों में कैद हैं ऐसे में उनके मन में विचार आया कि इन लोगों की सेवा की जानी चाहिए, उन्होंने सभी को दुआएं देते हुए सर्दी में ऐसे लोगों की मदद करने की अपील की है,
इस दौरान लवली, पायल, सिमरन, कजरी, सीमा, ज्योति, बबली किन्नर शामिल रहे,