कुंभ मेले में सैंड आर्ट के लिए जगह चिन्हित, मेला प्रशासन को मिला बड़ा रेत का टापू । जानें कहां
हरिद्वार / तुषार गुप्ता
हरिद्वार। कुम्भ मेले में मेला प्रशासन ने सैंड आर्ट के लिए जगह चिन्हित कर ली है। दरअसल मेले के दौरान सैंड आर्ट के आयोजन के लिए मेला प्रशासन को बड़े रेत के टापू की तलाश थी जो महामंडलेश्वर नगर के निरीक्षण के दौरान पूरी हो गई है। मेला अधिकारी दीपक रावत मेले के अधिकारियों के साथ महामंडलेश्वर नगर का निरीक्षण कर रहे थे उसी दौरान महामंडलेश्वर नगर के पास एक बड़ा रेत का टापू मिल गया है। जिसकी मेला प्रशासन को तलाश थी।
इस मौके पर मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि वह है चंडी पुल के आसपास सैंड आर्ट को कराने के लिए किसी बड़ी जगह की तलाश कर रहे थे जो आज मिल गई है इस जगह पर मेले के दौरान सैंड आर्ट का आयोजन अच्छी तरह से किया जा सकता है।