सर्दी के मौसम में खांसी से हैं परेशान तो करें यह घरेलू उपाय, 2 दिन में कैसी भी खांसी हो जाएगी ठीक,जानिए
कैसी भी हो खांसी बस दो दिन में ठीक हो जाएगी!
हरिद्वार। सर्दी के मौसम में अगर आप खांसी से परेशान है तो कनखल के प्रसिद्ध वैद्य दीपक कुमार बता रहे हैं घरेलू उपाय जिसे आप प्रयोग करके 2 दिन में कैसी भी खांसी को ठीक कर सकते हैं, दीपक कुमार के अनुसार
————————————
बदलते मौसम में कोई भी खांसी की गिरफ्त में आ सकता है। इसके अलावा कई बार एलर्जी या ठंडा-गर्म खाने से भी खांसी हो जाती है। लेकिन लगातार खांसी बने रहना चिंता का विषय है क्योंकि खांसी कई बड़े रोगों का कारण भी बन सकती है। इसीलिए जब खांसी हो तो इन घरेलू उपायों को जरूर अपनाएं, कैसी भी खांसी हो शीघ्र राहत मिलेगी।
- 10 ग्राम फिटकरी को तवा गर्म करके उस पर रख दें। थोड़ी देर बुदबुदाहट के बाद वह फिटकरी ठंडी होकर बैठ जावेगी। फिर उसी फिटकरी को चाकू जैसी किसी नोकदार वस्तु से उस गर्म तवे पर पलट दें। थोड़ी देर में वह फिटकरी बुदबदाते दिखेगी व बैठ जावेगी । यह शोधित फिटकरी कहलाती है । इस फिटकरी को बेलन की मदद से बिल्कुल बारीक पीस लें और इसमें 100 ग्राम शक्कर का बुरा मिलाकर इसे एकजान करके इसकी बराबर वजन की 15 पुडिय़ा बना लें। अगर खांसी कफ वाली हो तो इस पुडिय़ा को सुबह-शाम पानी से लें, सुखी हो तो गुनगुने दूध से इसका सेवन करें।