कैलाशानंद गिरी की हत्या की साजिश का होगा पर्दाफाश, आरोपी को हरिद्वार लाएगी प्रयागराज पुलिस, जानिए…
हरिद्वार। श्री निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर एवं श्री दक्षिण काली मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज को जहर देने की साजिश रचने वाले आरोपी विक्रम को कोर्ट ने 07 दिन की पुलिस कस्टडी दी है। प्रयागराज पुलिस उसे हरिद्वार लाकर छानबीन करेगी और कैलाशानन्द गिरि की हत्या के राज से पर्दा उठाने का प्रयास किया जाएगा। सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में आरोपी की कस्टडी के लिए आवेदन किया था जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए आरोपी की 07 दिन की पुलिस कस्टडी दी है।
बता दें कि साध्वी त्रिकाल भगवंता के आश्रम में आरोपी विक्रम ने पहुंचकर साध्वी त्रिकाल भगवंता को बताया था कि 01 जनवरी को हरिद्वार में कैलाशानन्द गिरी के जन्मोत्सव के दौरान वह खीर में जहर मिलाकर कैलाशानंद गिरी सहित कई संतों को जान से मारने की प्लानिंग कर चुका है। आरोपी इससे पहले काली मंदिर में एक रात नाम बदलकर रुक कर भी गया था। जिसके बाद त्रिकाल भवंता ने प्रयागराज में मुकदमा दर्ज करा कर आरोपी को गिरफ्तार करवा दिया था, उसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर हैं, हरिद्वार में कैलाशानंद गिरी महाराज की सुरक्षा बढ़ा दी गई है मंदिर परिसर में पुलिस को तैनात कर दिया गया है एसएसपी हरिद्वार पूरे मामले की अपने स्तर पर भी जांच करा रहे हैं।