राष्ट्रीय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली भावना सिंह को किया सम्मानित…
हरिद्वार। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आचार्यकुलम की कक्षा सात की छात्रा भावना सिंह व सांत्वना पुरूस्कार जीतने वाले कक्षा नौ के रामााशीष विश्वकर्मा तथा कक्षा आठ की सान्या सेजल का समाजसेवी भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग ने स्वागत किया।
राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर आचार्यकुलम की छात्रा भावना सिंह ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके साथ प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले रामाशीष विश्वकर्मा तथा सान्या सेजल भी बधाई के पात्र हैं। डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आवश्यकता उन्हें अवसर व प्रोत्साहन देने की है। खासतौर पर बेटियों को आगे बढ़ने व उन्नति के अवसर प्रदान किए जाने चाहिए।