रात 10:00 बजे के बाद बजा डीजे तो संचालक रहें कार्यवाही के लिए तैयार…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार / कनखल। बीती रात थाना कनखल क्षेत्रान्तर्गत ध्वनि प्रदूषण की सूचना पर कार्यवाही करते हुए हरिद्वार पुलिस ने जगजीतपुर, मिस्सरपुर, बुड्ढी माता के आसपास बने बैंकट हॉल में निर्धारित समय के पश्चात डीजे बजने पर डीजे एवं बैंकट हॉल संचालकों के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की।
इस दौरान दो संचालकों का नगद चालान (₹ 5000/- प्रत्येक) तथा 03 संचालकों का कोर्ट चालान ₹10000/- प्रत्येक) किए गए। क्षेत्र के सभी डीजे संचालक/ बैंकट हॉल स्वामी/ बैंड वालों को चेतावनी दी गई की पुनः शिकायत मिलने पर भविष्य में सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
संचालक जिनके विरुद्ध कार्यवाही की गई…
01- तरुण कुमार पुत्र सलेखचंद्र, निवासी फेरुपुर पथरी।
02- राजकुमार पुत्र चमनलाल, निवासी धनोरी थाना पिरान कलियर।
03- साहिल पुत्र हुकम सिंह, निवासी होली चौक कनखल।
04- विकास चौहान पुत्र रमेश चौहान, निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी कनखल।