हाईवे पर हाथी, पीछे रेंगता हुआ ट्राफिक,_ देखें वीडियो
_हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर जंगल से निकलकर एक हाथी जा पहुंचा ,हाथी के हाईवे पर पहुंचने से लोगों में हड़कंप मच गया, कुछ देर के लिए तो हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई बाद में हाथी हाईवे पर चलने लगा और लोग भी हाथी के पीछे पीछे धीरे धीरे चलने लगे, कुछ दूर चलने के बाद हाथी जंगल की तरफ चला गया उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली, गनीमत रही कि जंगली हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।