आज हरिद्वार में आयोजित होगा गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती एवं सम्मान समारोह…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पत्रकारों के प्रमुख संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इण्डिया हरिद्वार की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी मूर्धन्य पत्रकार अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी का जयंती समापन समारोह मनाया जा रहा। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक बालकृष्ण शास्त्री ने बताया कि शुक्रवार 25 नवंबर को प्रेस क्लब हरिद्वार में समारोह मनाया जाएगा। कार्यक्रम की
अध्यक्षता ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज करेंगे। मुख्य अतिथि करन माहरा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस एवम मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अनंत मित्तल रहेंगे।