फाउंडर चेयरमैन के जन्मदिन के अवसर पर नील मेटल इंडस्ट्री द्वारा किया गया ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। जेबीएम ग्रुप की कंपनी नील मेटल इंडस्ट्रीज के फाउंडर चेयरमैन एस.के. आर्य के जन्मदिन के अवसर पर नील मेटल इंडस्ट्रीज में शनिवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। ब्लड डोनेशन कैंप में कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।

इस दौरान कंपनी के एचआर हेड राहुल वत्स ने बताया कि चेयरमैन के जन्मदिवस पर यह रक्तदान शिविर 2016 से लगाया जा रहा है कोरोना काउंट में 01 वर्ष के लिए नहीं लगाया गया था उसके अलावा लगातार हर वर्ष आज ही के दिन ब्लड डोनेशन किया जाता है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 205 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया था इस बार का टारगेट 210 यूनिट का रखा गया है। उन्होंने बताया कि हिमालयन ब्लड बैंक जौलीग्रांट के सहयोग से यह कार्य किया जाता है।

कंपनी के ऑपरेशन हेड अमित बंसल ने बताया कि जीवन रक्षा के लिए रक्त अति आवश्यक है कोरोना काल में पूरे देश ने जो विभत्स्ना झेली है उसको देखते हुए रक्तदान करना महादान है, हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए इससे एक ओर जहां शरीर में नया रक्त बनता है बॉडी की इम्युनिटी पावर बढ़ती है वहीं दूसरी ओर हम जाने-अनजाने में किसी दूसरे को जीवनदान भी दे रहे हैं।

रक्तदान शिविर में रक्त डोनेशन से पहले सामान्य परीक्षण के साथ स्वास्थ्य जाँच शिविर भी लगाया गया जिसमें फिजिशियन डॉक्टर अंकित देशवाल और ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर मनोज त्यागी ने रक्तदान करने वाले व अन्य सभी कंपनी के कर्मचारियों की प्राथमिक जांच की गई, नील मेटल में मुख्य अतिथियों पूर्व मंत्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति महावीर अग्रवाल व ALF इंडस्ट्री से मककड़ द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वाल्न कर शिविर का शुभारम्भ किया।

सफल आयोजन के लिए प्लांट हेड आदेश शर्मा, मुकेश पाण्डेय, अमित बंसल, राहुल वत्स ने सभी रक्त दाताओं का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!