नगर निगम की टीम ने वार्ड नं. 32 में चलाया गीले और सूखे कूड़े को अलग करने के लिए जागरूकता अभियान…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गुरुवार को ज्वालापुर के वार्ड नं. 32 नाथनगर में नगर निगम की टीम द्वारा लोगों को गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करने के लिए जागरूक अभियान चलाया गया। अभियान में नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती और नाथनगर वार्ड नं. 32 पार्षद अनुज सिंह ने टीम के साथ घर-घर जाकर कूड़े को अलग-अलग रखने के बारे में बताया और उसी तरह कूड़ा वाहन में देने के लिए समझाया गया।
नगर निगम द्वारा हर प्रकार की कोशिश अमल में लायी जा रही है, स्वच्छता अभियान में सभी को पछाड़ कर प्रथम स्थल हासिल किया जाये।
आज के इस अभियान में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धीरेंद्र सिंह, सफ़ाई निरक्षक सुनित कुमार, मनोज कुमार, विकास छाछर, विकास चौधरी, अर्जुन सिंह, सुनील मलिक, पर्यावरण पर्यवक्षक दीपक चावरिया, कासाग्रीन से हिमांशु राणा, मुराद अली, राकेश भारद्वाज, जीआइजेड से नितेश चंदेरकेर और टीम अविरल से आकाश और सुप्रिया मौजूद रहे।