अखाड़ा परिषद ने दी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के निधन ने हर किसी को झकझोर दिया है। फिर वे राजनीतिक दल हो, बॉलीवुड या संत। बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि देश भर में लगने वाले महाकुंभ मेले में संतो और श्रद्धालुओं को नि:शुल्क सुविधाएं देने की शुरुआत मुलायम सिंह यादव ने की थी। संतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद ने यूपी के पूर्व सीएम और केंद्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी है। हरिद्वार में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी और महामंत्री महंत हरिगिरी ने सपा प्रमुख के कुंभ मेलों से जुड़े प्रसंगों को याद किया और उन्हें सच्चा संत बताया। अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरी के अनुसार 1994 में कुंभ मेले में सपा सुप्रीमो ने संतों को कुंभ मेले के दौरान निशुल्क बिजली देने की व्यवस्था की थी। संतों के अनुसार अपना पूरा जीवन नेता जी ने केवल धोती कुर्ते में संतों की तरह ही सादगी से काटा।