वैश्य कुमार सभा कनखल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महाराजा अग्रसेन जी की जयंती, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पौराणिक समाजवाद के प्रतीक युग पुरुष और राम राज के समर्थक महाराजा अग्रसेन जी की जयंती कनखल वैश्य कुमार सभा मे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर हवन पूजन किया गया और ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर वैश्य समाज के लोगो से महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शो और सिद्धांतों को अपनाकर समाज मे एकजुटता की अपील की गई।
महाराजा अग्रसेन जी की जयंती कनखल वैश्य कुमार सभा में उत्साहपूर्वक मनाई गई। महाराजा अग्रसेन जी का जन्मोत्सव पहले नवरात्र को मनाया जाता है। आज सोमवार को वैश्य कुमार सभा मे अग्रसेन जयंती के मौके पर सभा भवन में हवन पूजन किया गया। इसके बाद महाराज अग्रसेन जी की समाजवाद की पताका स्वरूप ध्वजारोहण किया गया।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन के प्रदेश संयोजक पराग गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के प्रवर्तक ओर प्रणेता थे। अग्रसेन जी ने अपने राज्य में आने वाले हर नए परिवार की गुजर बसर के लिए राज्य के प्रत्येक परिवार से एक रुपया और एक ईंट देने के सिद्धांत का प्रतिपादन किया था जिससे राज्य में आने वाला नया परिवार ईंट से अपना घर बसा सकें और एक-एक रुपये से अपना कारोबार कर सके।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अरविन्द अग्रवाल ने कहा कि समाजवाद के अग्रदूत महाराजा अग्रसेन ने अपने राज्य में तंत्रीय शासन प्रणाली को खत्म कर एक नई व्यवस्था को जन्म दिया था। उन्होंने युग वैदिक सनातन आर्य संस्कृति की मूल मान्यताओं को लागू किया और राज्य का पुनर्गठन कर कृषि, व्यापार, उद्योग और गौपालन के विकास के साथ नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की थी।
जन्मोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि वकील चंद जैन और विपिन गुप्ता (नमकीन वाले) ने वैश्य समाज की एक जुटता पर जोर देते हुए महाराज अग्रसेन जी के सिधान्तो पर चलने की अपील की।
वैश्यसभा के संरक्षक पूर्व पालिकाअध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि महाराज अग्रसेन करुणा की प्रतिमूर्ति थे और उन्होंने यज्ञों में पशुबलि को खत्म कर जानवरो के प्रति भी करुणा का संदेश दिया था। समारोह को पूर्व प्रधान उमेश गोयल, मुकेश गोयल, निश्चल गुप्ता अजय जैन ने भी संबोधित किया। सभा के प्रधान मनीष गुप्ता, महामंत्री गगन गुप्ता मुन्नू, कार्यक्रम संयोजक रचित अग्रवाल, संजीव अग्रवाल ने सबका आभार व्यक्त किया।
अग्रसेन जन्मोत्सव समारोह में प्रमुख रूप से विजेंद् गुप्ता, हितेश अग्रवाल, चौधरी कपिल गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, मयंक गुप्ता, रमेश गुप्ता, पवन, सिंघल, धीरज गुप्ता, वीरेंद्र जैन, आदेश जैन एडवोकेट, संदीप तायल, शुभम अग्रवाल, विनीत गोयल, शैलेश अग्रवाल, मनीष गुप्ता, लवि गुप्ता, अंकित गोयल, सभा के कोषाध्यक्ष नमित गोयल, मंत्री शुभम अग्रवाल, भंडार मंत्री समीर गुप्ता, प्रचार मंत्री प्रदीप गुप्ता टाइप वाले, सम्पदा मंत्री अजय गोयल, ऑडिटर संजय आर्य, लव गुप्ता, मयंक गर्ग, आदि मौजूद रहे।
समारोह में महाराज अग्रसेन जी की मूर्ति के आवरण के बाद प्रसाद वितरण किया गया