अंकिता हत्याकांड के दोषियों को मिले मृत्युदंड -सुमित तिवारी।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। अंकिता भंडारी हत्याकांड के केस में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आक्रोश व्यक्त किया और अंकिता की हत्या के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
सामाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय सचिव डॉ. सत्यनारायण सचान की संतुति पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभू पोखरियाल जी व प्रदेश प्रभारी मतीन सिद्दकी के निर्देश पर भाजपा के नेताओं द्वारा लगातर किए जा रहे जघन्य अपराधों को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जाएगा। भाजपा नेताओं द्वारा महिलाओं के शोषण व उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे है। चाहे भाजपा नेता कुलदीप सेंगर का मामला हो, हाथरस की बेटी का मामला हो, लखीमपुर खीरी में भाजपा नेता के बेटे द्वारा किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का मामला हो या आभी ताजा घटना अंकिता भंडारी का ही मामला क्यों न हो।
इन सभी मामलों में भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर होकर लगातार महिलाओं व आम लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं। सत्ता की हनक में डूबे इन लोगों पर कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस मामले की जांच करते हुए जो भी लोग इस पूरे प्रकरण में दोषी पाए जाते है। उन सभी आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
तिवारी ने कहा कि जब तक इन लोगों पर पूर्ण रूप से कार्यवाही नही होती। सामाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।