हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने आज इन कॉलोनियों पर की सीलिंग की कार्रवाई, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जिलाधिकारी और हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में शनिवार को भी अवैध निर्माणों/कालोनियों को सील करने की कार्रवाई की गयी।
हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि हितबद्ध व्यक्ति द्वारा गाडोवाली रोड (रजवाहे के पास) जमालपुर हरिद्वार में विकसित की गई अवैध कालोनी को सील किया गया एवं जमालपुर-राजा गार्डन रोड जगजीतपुर हरिद्वार में पूर्व में सील कॉलोनी कुसुम एन्कलेव में चल रहे कार्य को रोका गया तथा पीछे से रास्ता बनाने हेतु तोड़ी गई दीवार को अधिशासी अभियन्ता माधवानन्द जोशी, अवर अभियन्ता त्रिपन सिंह पंवार, क्षेत्रीय सुपरवाइजर व स्टाफ द्वारा सील करने की कार्रवाई की गयी।