राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा से की मुलाकात
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं पर बातचीत की तथा उन्हें एसोसिएशन की तरफ से संपूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि एक लंबे समय बाद गत माह जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा के खाली पड़े पद पर शासन ने विद्या शंकर चतुर्वेदी को जनपद हरिद्वार में संलग्न किया था । जिसके उपरांत वह निजी कार्यों से अवकाश पर थे वापस आने के उपरांत आज राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने श्री चतुर्वेदी से औपचारिक मुलाकात की इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने श्री चतुर्वेदी का बुके देकर स्वागत किया तथा परिचय आदि की औपचारिकताओं के बाद उनसे विभिन्न समस्याओं पर बातचीत की। जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा श्री विद्या शंकर चतुर्वेदी ने कहा कि वह पद पर रहते हुए सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे तथा शिक्षकों की समस्याओं का समय पर निस्तारण किया जाएगा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने उन्हें भरोसा दिलाया कि एसोसिएशन शिक्षक एवं शैक्षिक मसलों पर उनका पूर्ण सहयोग करेगी ।
इस अवसर पर महामंत्री दर्शन सिंह पवार उपाध्यक्ष गोपाल भट्टाचार्य डॉक्टर शिव अग्रवाल कोषाध्यक्ष राजेश, रवि कुमार गोस्वामी ब्लॉक अध्यक्ष अमरीश चौहान उपस्थित थे।