ड्रग्स माफिया पर कार्यवाही की मांग, एसपी सिटी को युवा जागृति विचार मंच ने सौंपा ज्ञापन, जानें…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में नशाखोरी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे युवा जागृति विचार मंच ने एसपी सिटी को ज्ञापन देकर ड्रग्स माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मंच ने ड्रग्स माफिया संबंधित इंफॉर्मेशन देने के लिए जिला प्रशासन से टोल फ्री नंबर जारी करने की मांग सहित कई अन्य मांगे भी की है, मांगे जल्द पूरी ना होने पर मंच ने आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है।
इस मौके पर मनीष चौहान ने कहा कि धर्मनगरी को सूखे नशे से मुक्त कराना ही युवा जागृति विचार मंच का उद्देश्य है और हम अंतिम क्षणों तक नशे के खिलाफ संघर्षरत रहेंगे, अगर प्रशासन द्वारा समय रहते हमारी मांगे पूरी ना की गई तो हम आमरण अनशन भी करेंगे।
विवेक कौशिक ने कहा कि सूखे नशे से युवा पीढ़ी पूरी तरह से बर्बाद हो रही है जिसे बचाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, हम सर्व समाज से अनुरोध करते हैं कि इस सूखे नशे के खिलाफ एकजुट होकर हमारा साथ दें।
ज्ञापन देने में मनीष चौहान, विवेक कौशिक, हिमांशु राजपूत, प्रवीण भारद्वाज, दीपक गोनियाल, अंकित शर्मा, आदित्य प्रजापति, एच. भारद्वाज आदि शामिल रहे।