Olx पर बिक रहा है प्रधानमंत्री मोदी का कार्यालय, पढ़े पूरी खबर
Varanasi/ Tushar Gupta
ऑनलाइन सामान खरीद बिक्री वाली ट्रेडिंग वेबसाइट ओएलएक्स पर वाराणसी के जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय की बिक्री का विज्ञापन के मामले में शुक्रवार की सुबह पुलिस ने चार लोगो को हिरासत में लिया। ओएलएक्स पर प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय की फोटो के साथ साढ़े सात करोड़ रुपये में इसकी बिक्री का विज्ञापन पोस्ट किया गया था। विक्रेता की जगह लक्ष्मीकांत ओझा नाम लिखा था। विज्ञापन में यह भी लिखा था कि हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम बाथरूम के साथ, बिल्ड अप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो मंजिल भवन में दो कार पार्किंग के साथ ही नार्थ ईस्ट फेसिंग है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट का नाम पीएमओ कार्यालय वाराणसी लिखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय को ओएलक्स पर बेचने की पेशकश के बारे में जब कार्यालय से सम्बन्धित कर्मचारियों और कार्यालय के प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।वहीं ये पीएम के संसदीय कार्यालय के ओएलक्स पर बेचने की खबर वायरल होने के बाद से लोग हैरान है और उनके बीच ये एक चर्चा के विषय बन गया है।