उत्तराखण्ड स्ट्रीट वेंडर्स नेता संजय चोपड़ा को नासवी द्वारा उत्कृष्ट कार्य पर नासवी रत्न से किया गया सम्मानित, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। राष्ट्रीय स्तर पर भारतवर्ष के 24 राज्यों के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स संगठनों ने नासवी के नेतृत्व में अपने दो दिवसीय 16वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उपरांत अंतिम दिन नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश सिंह व राष्ट्रीय समन्वयक अरबिंद सिंह द्वारा उत्तराखंड लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा को 20 वर्षों से उत्तराखंड राज्य में रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के लिए संघर्ष कर आवाज़ बनकर उभरे राज्य में रेड़ी पटरी वालों को मुख्यधारा में लाकर उत्कृष्ट कार्यो के दृष्टिगत संजय चोपड़ा को नासवी रत्न से सम्मानित किया गया, वहीं नासवी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव में उत्तराखंड लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा को नासवी का बतौर उत्तराखंड से रेड़ी पटरी वालों का प्रतिनिधि सदस्य चुना गया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष, नासवी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्राथमिक सदस्य संजय चोपड़ा ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया, आशा जताई आगे भी नासवी के मिशन को उत्तराखंड राज्य के हर जिले, पट्टी, ग्रामीण, क्षेत्र, मोहल्ले- गलियों इत्यादि क्षेत्रों में फुटपाथ के दुकानदारो, लघु व्यापारियों को और संगठित कर केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी।
स्ट्रीट वेंडर्स नेता संजय चोपड़ा ने यह भी कहा कि संघर्ष की बदौलत 25 मई 2016 को उत्तराखंड राज्य में उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का शासनादेश निर्गत कराया था उसके उपरांत वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के क्रियान्वयन को लेकर राज्य के नगर निगमों में फेरी समिति गठन के उपरांत राज्य भर में तेजी से स्ट्रीट वेंडर्स के सर्वे के अनुसार वेंडिंग जोन में लघु व्यापारी व्यवस्थित कर स्थापित किए जा रहा है जोकि संघर्ष का परिणाम है।