शौर्य दीवार पर पुष्पाजंलि अर्पित कर किया गया वीर शहीदों को नमन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सेना एवं शहीदों के सम्मान में काॅलेज में निर्मित शौर्य दीवार पर देश के वीर शहीदों को कालेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने सपत्नीक नमन कर भावभीनी पुष्पाजंलि अर्पित की।
काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने इस अवसर पर चरण पादुका स्थल से प्रेषित अपने संदेश में कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सीमा सशस्त्र बलों के वीरतापूर्ण प्रयासों और बलिदानों को याद करने का दिन है। श्रीमहन्त जी ने कहा कि भारत के शौर्य का प्रतीक है “कारगिल विजय दिवस” यह दिन समर्पित है उन्हें, जिन्होंने अपना आज हमारे कल के लिए बलिदान कर दिया।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने अपने संदेश में कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा हेतु उत्तराखण्ड ने सदैव अपना योगदान दिया है तथा देश की सम्प्रभुता, एकता व अखण्डता की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना कभी भी अपने सर्वोच्च बलिदान देने से पीछे नहीं हटी। कारगिल विजय दिवस प्रकारान्तर से भारतीय सेना के इसी मनोबल को सम्पुष्ट करता है।
कारगिल युद्ध के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए डॉ बत्रा ने कहा कि इतनी दुर्गम परिस्थितियों में भारतीय सेना द्वारा इस युद्ध का जीता जाना इस बात का प्रमाण है कि भारतीय सेना उच्च प्रशिक्षित एवं युद्ध कौशल में विश्व में सर्वश्रेष्ठ है।