मजबूती से लड़ेगी पंचायत चुनाव आप, बैठक कर लिया निर्णय, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की एक बैठक आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजय सैनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला पंचायत चुनाव लड़ने पर पार्टी पदाधिकारियों ने विचार विमर्श किया। सभी ने एकजुट होकर जिला पंचायत चुनाव लड़ने की बात कही। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि भाजपा ने जिला पंचायत सीटों पर हेरफेर कर सीटो को प्रभावित करने का काम किया। पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और रुड़की प्रभारी प्रेम सिंह ने कहा कि जिस तरह जिला पंचायत चुनाव की अधिसूचना को लेकर विलम्भ किया गया और अब जब अधिसूचना जारी हुई तो बीजेपी ने सीटों को प्रभावित करने का काम किया है। जनता चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएगी।
जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती से जिला पंचायत चुनाव लड़ेगी इसके लिए विधानसभा अध्यक्षों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए है। कई पूर्व सदस्य हमारे संपर्क में हैं।
बैठक में प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा नवनीत राठी,पूर्व प्रत्याशी रानीपुर प्रशांत राय, महानगर अध्यक्ष अनिल सती, विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण संजू नारंग, विधानसभा अध्यक्ष रानीपुर सुजीत गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष लक्सर डॉ. यूसुफ, ओ.पी. मिश्रा आदि मौजूद रहे।