लघु व्यापारियों को योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थित व स्थापित किए जाने को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा नगरीय फेरी समिति की बैठक की गई आहूत, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशन में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थित व स्थापित किए जाने को लेकर कुंभ मेला कंट्रोल रूम के सभागार में नगरीय फेरी समिति की बैठक नगर निगम प्रशासन द्वारा आहूत की गई। नगरीय फेरी समिति की बैठक की अध्यक्षता फेरी समिति क्रियान्वयन के प्रभारी, अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने तथा संचालन कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, सिटी मेंशन मैनेजर अंकित रमोला ने संयुक्त रूप से किया और लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने अपने रचनात्मक सुझाव फेरी समिति की बैठक में रेडी पटरी वालो का प्रतिनिधित्व करते हुए जोरदार तरीके से उठाए। फेरी समिति की बैठक में लगभग 09 बिंदुओं पर फेरी समिति के सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान कर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार प्रथम चरण में पूर्व के वर्ष 2018 के रेडी पटरी के सर्वे के अनुसार 2555 नगर निगम में पंजीकृत (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर 01 जुलाई से 04 सेक्टरों में विभाजित कर कनखल, ज्वालापुर, उत्तरी हरिद्वार, मध्य शहर के रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को चलती फिरती ठेली के लाइसेंस, परिचय पत्र के साथ सभी प्रस्तावित वेंडिंग जोन में साइन बोर्ड निगम प्रशासन द्वारा लगाए जाने व चित्रा सिनेमा के सामने से हटाए गए खोखा धारकों को विकल्प के रूप में भगत सिंह चौक से सेक्टर-टू बैरियर तक स्थापित करना व अन्य नए वेंडिंग जोन चयनित करने को लेकर उप समिति का गठन किया गया साथ ही फेरी समिति का विस्तार कर नगर निगम क्षेत्र के अन्य रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के प्रतिनिधियों को सम्मलित किए जाने के विषय को लेकर सर्वसम्मति से पास किए गए।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशन में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थित व स्थापित किए जाने को लेकर आज की फेरी समिति की बैठक में लगभग 09 बिंदुओं पर आपसी सहमति के साथ राज्य फेरी नीति नियमावली को क्रियान्वित करना हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा 01 जुलाई से पूर्व के पंजीकृत सभी स्ट्रीट वेंडर्स को 04 सेक्टरों में विभाजित कर चलती फिरती ठेली के लाइसेंस के साथ वेंडिंग जोन भी कारोबार के लिए संचालित किए जाएंगे।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि हम आभारी हैं केंद्र व राज्य सरकार के जिन्होंने हमारे प्रतिवेदन पर सहानुभूति से विचार कर उत्तराखंड के सभी निकायों को निर्देशित किया गया है प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर स्मार्ट वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किए जाएं।
फेरी समिति की बैठक में मुख्य रूप से सम्मलित हुए सीओ सिटी सदर हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के एक्शन माधवानंद जोशी, नगर निगम लिपिक वेदपाल सिंह, पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग संबंधित विभागों के साथ भारत स्काउट से मनोज सिरोही, फेरी समिति के सदस्य सुमन गुप्ता, तस्लीम अहमद, आशा कश्यप, मनोज कुमार मंडल, सरदार अनूप सिंह, राजेंद्र पाल आदि।