नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल का भाजपा से निष्कासन दुर्भाग्यपूर्ण -पंडित अधीर कौशिक।
हरिद्वार। सोमवार को अखंड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक और उनके साथियों ने हरिद्वार के परशुराम घाट पर प्रेस वार्ता कर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल का भाजपा से निष्कासन पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया।
प्रेस वार्ता के दौरान पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि नूपुर शर्मा के साथ हुआ अन्याय पूर्ण व्यवहार ये बताता है कि अब भारत में हिंदू निम्न श्रेणी का नागरिक बन चुका है। एक तरफ हिंदुओ के मंदिर तोड़े जा रहे हैं, हमारी बहन-बेटियों को लव जिहाद के नाम पर बर्बाद किया जा रहा है, हमारी जमीन कब्जाई जा रही हैं, हमारी गौ माता सरेआम काटी जा रही है। टीवी पर बैठ कर मौलाना हमारे धर्म का खुलेआम मजाक बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्मों में और हर हमारी आस्थाओं की धज्जी उड़ाई जाती हैं पर किसी को कुछ नही कहा जाता। ओवैसी, तौकीर रजा और मदनी जैसे लोग रोज हमें तरह-तरह की धमकी देते हैं पर मजाल है कि उनको कोई कुछ कह भी दे। दूसरी तरफ नूपुर शर्मा जैसी मेहनती और निष्ठावान कार्यकर्ता को पार्टी से इसलिए निकाल दिया गया की उसने इस्लामिक ग्रंथो से कुछ बोल दिया तथा नवीन जिंदल को इस लिये निकाल देते हैं वो नपुर शर्मा के पक्ष में बोल देते हैं एक तरह से भाजपा ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को हत्या के लिए खुला हत्यारों के सामने खुला छोड़ दिया।
इस दौरान स्वामी रुद्रानंद सरस्वती महाराज, स्वामी नित्यानंद सरस्वती, कथा व्यास पवन कृष्ण शास्त्री, पंडित आशुतोष शर्मा, पंडित विशाल भारद्वाज, पंडित रविकांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।