हरिद्वार में एनएचएआई द्वारा शुरू किया गया ओवरब्रिज का निर्माण चारधाम यात्रा में बन रहा है रोड़ा, जानिए वजह, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। करीब 10 सालों के जद्दोजहद के बाद 2019 में मुजफ्फरनगर से देहरादून जाने वाला एनएच-58 बन कर तैयार तो हो गया है। लेकिन हरिद्वार में दुधाधारी चौक से शांतिकुंज के बीच निर्माणधीन फ्लाईओवर आज भी यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है। इस समय यात्रा सीजन अपने चरम पर है और एनएचएआई ने ओवरब्रिज निर्माण का काम छेड़ दिया है।
नरेश कुमार, स्थानीय व्यापारी।
आपको बता दें कि धर्मनगरी हरिद्वार को चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार माना जाता है। चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को यात्रा की शुरुआत में ही घंटो के जाम से दो चार होना पड़ रहा है। हरिद्वार में दुधाधारी चौक और शांतिकुंज के बीच निर्माणधीन फ्लाईओवर जाम की मेन वजह है। सर्विस लेन से गुजर रहे वाहनों की कतारों में फंसे यात्री सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे है।
वहीं स्थानीय व्यापारी भी सड़क पर जाम की समस्या से जूझ रहे हैं।
अतुल शर्मा, आईएम, एनएचएआई।
फ्लाईओवर का निर्माण कराने वाली संस्था एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है की दोबारा टेंडर होने और निर्माण सामग्री की शोर्टेज के चलते पुल निर्माण का काम पूरा नहीं हो सका है हालांकि मई 2023 तक काम पूरा करने का टारगेट रखा गया है।
रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व केंद्रीय मंत्री।
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी मानते हैं कि यात्रा सीजन में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू करना गलत है। लेकिन सांसद को भी नही मालूम इसका निर्माण कार्य कब पूरा होगा। उन्होंने फ्लाईओवर निर्माण का काम जल्द पूरा होने की उम्मीद जताई है।
एनएचएआई के अधिकारियों की मानें तो अगले साल मई तक पुल निर्माण का काम पूरा किया जाएगा। यानी इस यात्रा सीजन के साथ-साथ अगले साल भी यात्रा सीज़न में लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है।