मगरमच्छ दिखाई देने से कॉलोनी वासियों में मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने किया मगरमच्छ को रेस्क्यू, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
बहादराबाद/ हरिद्वार। जैसे-जैसे गर्मियां बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ही नदियों और तालाबों का पानी सूखने के कारण इन में रहने वाले खतरनाक जानवर अब रिहायशी इलाकों का रुख करने लगे हैं। सोमवार को बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम दादूपुर गोविंदपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मगरमच्छ रिहायशी इलाके में आ घुसा। ग्रामीणों की सूचना के काफी देर बाद पहुंची वन प्रभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया और उसे अपने साथ ले गई।
बता दें कि जैसे-जैसे गर्मियां बढ़ती हैं वैसे-वैसे ग्रामीण क्षेत्रों के तालाब सूखने लगते हैं जिस कारण विशेष तौर पर इन में रहने वाले मगरमच्छ पानी की तलाश में आसपास के इलाकों में निकल जाते हैं। सोमवार को भी बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम दादूपुर गोविंदपुर में रहने वाले एक व्यक्ति के घर के बाहर विशालकाय मगरमच्छ जा धमका घर के बाहर मगरमच्छ को देख ना केवल परिवार वालों बल्कि आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया। परिजनों द्वारा तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और वन कर्मियों को दी गई। सूचना के काफी देर बात पहुंची प्रभात की रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद आखिरकार मगरमच्छ को काबू कर लिया रेंज अधिकारी दिनेश नौटियाल ने बताया कि मगरमच्छ पानी की तलाश में शायद रिहायशी इलाके में आ गया था, जिसे अब रेस्क्यू कर लिया गया है मौके से मगरमच्छ को पकड़ने के बाद अब उसे दोबारा गंगा में छोड़ दिया गया है।