जेल में बंद कुख्यात को मिलाई पर मोबाइल फोन देने पहुंचा वकील धरा गया, फलों में छिपाकर मोबाइल देने का कर रहा था प्रयास, जानिए मामला
हरिद्वार / टी. जी.
हरिद्वार जिला कारागार में एक अधिवक्ता को होशियारी दिखाना महंगा पड़ गया। कुख्यात आरोपी प्रवीण वाल्मीकि हरिद्वार जिला कारागार में बंद है, जिसके अधिवक्ता रुड़की के रहने वाले है । उसने होशियारी दिखाते हुए जिला कारागार में फलों से भरी थैली में कैदी को मोबाइल पहुंचाने की साजिश रची थी। लेकिन बंदी रक्षक ने उनकी साजिश पर मिटी फेर दी।
आरोप है कि अधिवक्ता जुगाड़ बाजी करके मोबाइल प्रवीण वाल्मीकि को देना चाहता था ,लेकिन तलाशी लेते वक्त बंदी रक्षकों की नजर मोबाइल पर पड़ गई और अधिवक्ता की पोल खुल गई। जिला कारागार के गेट पर प्रवीण वाल्मीकि का फोन पकड़ा जाने से यह साफ होता है की प्रवीण फिर से जेल की सलाखों के पीछे से अपना नेटवर्क संचालित करना चाहता था। फिलहाल जेल प्रशासन ने अधिवक्ता के खिलाफ सिडकुल थाने में करा दिया है। इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल ने बताया फिलहाल पुलिस के सामने मामला आया है और इसकी जांच की जा रही है।