उत्तराखण्ड के इस शिक्षक ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र, बना चर्चा का विषय, जानिए…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में तैनात एक शिक्षक द्वारा चुनाव आयोग को लिखे पत्र की चारों तरफ चर्चा हो रही है। जनपद चमोली के ब्लॉक पोखरी के राजकीय इंटर कॉलेज गोदली में तैनात शिक्षक धन सिंह घरिया ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव में की गई किसी भी ड्यूटी का मानदेय लेने से इनकार किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि लोकतंत्र के महापर्व में की गई ड्यूटी का वह कोई भी मानदेय नहीं लेंगे, उन्होंने पत्र में भविष्य में भी चुनाव ड्यूटी बिना किसी मानदेय के करने का निवेदन किया है, उन्होंने भविष्य में भी निस्वार्थ भाव से चुनावो में नि:शुल्क सेवा देने की बात आयोग को कही है। लोकतंत्र के प्रति समर्पित उनके भावों को लेकर समाज में चारों तरफ चर्चा हो रही है। लोग उनकी इस सेवा भाव की सराहना कर रहे हैं।