उत्तराखंड पुलिस महकमे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आईपीएस अधिकारी संजय गुंज्याल को मिली बीएसएफ आईजी की जिम्मेदारी, जानिए…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
देहरादून। उत्तराखंड के एडीजी संजय गुंज्याल अब बीएसएफ में 05 साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। बीएसएफ में संजय गुंज्याल को आईजी बीएसएफ की जिम्मेदारी मिली है।
दरअसल दिसंबर में संजय गुंज्याल ने बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन किया था। जिस को मंजूर करते हुए अब संजय गुंज्याल को बीएसएफ में आईजी के पद पर नियुक्त किया गया है।
बता दें कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में तैनात आईपीएस अधिकारी संजय गुंज्याल अपने व्यवहार और सादगी के लिए जनता के बीच में बहुत लोकप्रिय हैं। बड़ी से बड़ी मुश्किलों को संजय गुंज्याल बड़ी ही आसानी से पार कर जाते हैं। चाहे केदारनाथ की आपदा हो या कोरोना काल में विपरीत परिस्थितियों में हुए 2021 का कुंभ मेला। हरिद्वार में कितनी बड़ी ही चुनौती उनके सामने रही है उन्होंने 100% अपने कार्य क्षमता का लोहा मनवाते हुए बेहतर परिणाम सबके सामने दिए हैं।
प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक से सम्मानित आईपीएस संजय गुंज्याल अब आईजी बीएसएफ की जिम्मेदारी निभाएंगे।