आदेश चौहान ने घर-घर किया संपर्क, जानिए…
हरिद्वार। रविवार को विधानसभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया एवं अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की तथा मतदान के दिन किस प्रकार कार्य करना है इस प्रकार के सुझाव दिए। आदेश चौहान ने कहा कि उत्तराखंड के अंदर भाजपा के पक्ष में माहौल है जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्य एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य को सराहा रही है, जनता जिस उत्साह और प्यार के साथ भाजपा के पक्ष में खड़ी है उस पक्ष को मत के रूप में कैसे परिवर्तित करना है यह अब भाजपा के कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ अध्यक्ष तक शक्ति केंद्र संयोजक अपनी जिम्मेदारी तय करने कि वह अपने भूतों का मैनेजमेंट किस प्रकार करेंगे, एक-एक पन्ना प्रमुख मतदाता लिस्ट के पन्ने को बार-बार अध्ययन कर यह निश्चित कर ले कि कौन सा वोट आपके पक्ष का है उन्होंने कहा कि सभी लोगों तक निजी तौर से पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की एक बार और अपील करें तथा मतदान स्थल तक पहुंचने तक मतदाता को सही व्यवहार के साथ वोट डालने तक लेकर आएं।
उन्होंने कहा कि मतदान कराने के दिन कार्यकर्ताओं का ध्यान पूरी तरीके से प्रत्येक बूथ पर ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने पर ही रहे। मतदाता सूची में यह ध्यान रखें कि किस व्यक्ति का वोट डल गया है, किसका नहीं, लोगों के घर-घर जाकर संपर्क करें मतदान करने के लिए प्रेरित करें और मतदेय स्थल पर किसी भी प्रकार की ऐसी परिस्थितियां ना बनने दें, जिससे माहौल खराब हो, मतदाता परेशान होकर अपने मत का प्रयोग ना कर पाए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने के कार्यकर्ता बहुत संयमित है, व्यवहार कुशल हैं। हमने जनता के बीच में जाकर विकास किया है इसलिए किसी भी प्रकार की अमर्यादित या असामाजिक कृत्य ना हो यह ध्यान रखना है। उन्होंने विपक्ष के लिए कहा कि हो सकता है कुछ लोग मतदान के दिन भाजपा का ही पटका पहनकर आप को बदनाम करने के लिए कुछ इस प्रकार के कार्य करें जो माहौल आपके विपरीत खड़ा हो जाए। आदेश चौहान ने कहा कि लोगों को उनके क्षेत्र में निजी तौर पर फोन करके समझाएं और पूरी मतदाता लिस्ट को पन्ना प्रमुख उस पर मार्किंग कर अपने मतदाताओं का चयन करें।
आदेश चौहान ने कहा कि सिर्फ 05 वर्ष में ही 300 करोड़ से ज्यादा के कार्य हमने अपनी विधानसभा में कराए हैं। औरंगाबाद, टीरा, बहादराबाद, सलेमपुर, हेतमपुर, सीतापुर, जगजीतपुर, शिवालिक नगर, ज्वालापुर, विष्णु लोक कॉलोनी, सुभाष नगर, टिहरी विस्थापित, नवोदय नगर आदि क्षेत्रों में विधानसभा के एक-एक क्षेत्र में विभिन्न अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से हमने विकास की नींव रखने का काम किया। हमने यहां रह रहे लोगों को सुरक्षित जीवन का माहौल देने का काम किया है। इसलिए हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को यहां से आशीर्वाद मिलता है लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में जिस प्रकार की झूठ की राजनीति शुरू हुई है हो सकता है कुछ लोग उन योजनाओं से भी संतुष्ट ना हो या अभी कुछ अधूरी परियोजनाओं व अधूरे निर्माण कार्यों को बहाना बनाकर विपक्ष के लोग जो माहौल खराब कर रहे हैं उसमें उन्हें कभी सफलता मिलने वाली नहीं है। हमने लगातार जनता के बीच में रहकर काम किया है और आज उसका प्रतिफल लेने की जरूरत है। हमने बहुत ईमानदारी के साथ जनता की जिम्मेदारी को निभाया है और लोकतंत्र के इस पर्व में हम बहुत स्वच्छ मन से जनता के बीच में गए। हमारे कार्यक्रमों में जिस प्रकार का उत्साह जनता के द्वारा देखने को मिला। वह निश्चित तौर पर हमारे उत्साह को और बढ़ा रहा है हम उत्साह और जोश को अपने पक्ष के मत के रूप में कैसे प्रयोग हो इस पर विचार करना आज के दिन बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। सभी लोगों से यह अपील करें कि वह अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
इस अवसर पर अमित पाठक, अतुल वशिष्ठ, काशीनाथ, विनय चौहान, उमेश पाठक, उज्जवल पंडित, गौरव कपिल, आदित्य गिरी, जोली प्रजापति, अनूप मेहता, हरिओम चौहान, अजय मलिक, गरिमा सिंह, संचित डागर, पंकज चौहान, वीरेंद्र बोरी आदि उपस्थित रहे।