अनुपमा के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब। जनता ने माना बेटी तो अनुपमा रावत ने किए कई वादे…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। श्यामपुर क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने मंगलवार को डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर अपने चुनावी अभियान को धार दी। इस मौके पर ग्राम बहारपीली पहुंचने पर क्षेत्र की जनता ने उनका जमकर स्वागत किया। अनुपमा रावत के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजपाल खरोला, महावीर रावत, राजीव चौधरी मौजूद रहे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए अनुपमा रावत ने कहा कि कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जनता को केवल झूठे ख्वाब दिखाकर ठगा है जिसके चलते यह क्षेत्र आज भी पिछड़ा है और अगर वे जीतती हैं तो यहां की बेटी बनकर सेवा करेंगी। अनुपमा ने लोगों से वादा किया कि वे इस क्षेत्र में सिडकुल बनाने के अलावा दो अस्पताल और लड़कियों के लिए 02 कॉलेज बनाएंगी।
इस मौके पर इरफान, सानू अंसारी, मुकर्रम अंसारी, रतन ठाकुर, राजीव चौधरी, दीपक जखमोला, रियाजुल, मनीष सैनी राजपाल खरोला, अजय चौधरी नंदकिशोर, भरत रावत, अशोक रावत, अनिल चौहान, धर्म सिंह, ललित रावत, भोपाल, उषा तुफल, जयप्रकाश, भोपाल अनीता, संजीव, कमला नेगी, मंजू जुयाल, विद्या देवी, अनीता राणा, गंगा देवी, इतवारी देवी, मंजू बिष्ट सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।