चुनाव में शराब तस्करी पर कनखल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देसी शराब की 21 पेटी और अंग्रेजी शराब की 10 पेटियों के साथ एक गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध सट्टा, मादक पदार्थ एवं अवैध शराब आदि के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दिए गए आदेश निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व में थाना कनखल पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चलाए जा रहे अवैध सट्टा एवं मादक पदार्थ आदि की रोकथाम हेतु व उसके विरुद्ध निरोधात्मक अभियान लगातार जारी रखते हुए सघन चैकिंग के दौरान सोमवार रात्रि में अवैध शराब की छापेमारी करते हुए अभियुक्त राहुल त्यागी पुत्र ओम प्रकाश त्यागी निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर, कनखल, हरिद्वार के कब्जे से गुरबख्श धाम बैरागी कैंप के पास झाड़ियों से 21 पेटी देसी शराब पिकनिक मार्का (कुल 1008 पव्वे) व 10 पेटी अग्रेंजी शराब आफिसर्स च्वाईज़ (कुल 480 पव्वे) के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कनखल पर मुकदमा अपराध संख्या 76/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम…
1- मुकेश सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक कनखल।
2- उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार।
3- उप निरीक्षक हेमलता।
4 कॉन्स्टेबल नरेन्द्र।
5- कॉन्स्टेबल विकटेश्वर।
6-कॉन्स्टेबल वीरेन्द्र।
7- कॉन्स्टेबल सत्येन्द्र।
8- कास्टेबल बलवन्त सिंह।