नगर आयुक्त जय भारत सिहॅ ने किया मैडिकल स्टोर का उदघाटन,
हरिद्वार/ नगर निगम के नगर आयुक्त जय भारत सिहॅ और प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने आज शक्ति विहार, आर्यनगर, ज्वालापुर मे मैडिकल स्टोर और एजेंसी का फीता काटकर उदघाटन किया। उदघाटन के बाद नगर आयुक्त ने उपस्थित लोगो को कॉविड 19 के प्रति सावधान रहने का संदेश देते हुए मौजूद लोगो केा सैनेटाइजर और मास्क बांटे। स्टोर संचालको द्वारा नगर आयुक्त और प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक नौटियाल का बुके देकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर टी वी 100 के प्रभारी राहूल वर्मा, संदीप सैनी , देवेन्द्र सिहॅ ,सचिन कुमार , सचिन सैनी हरजीत सिहॅ सहित बडी संख्या मे लोग मॉजूद रहे।