देवभूमि हरिद्वार में अत्याधुनिक चिकिसा सुविधाओं से युक्त नेत्रधाम आई फाउंडेशन एवं चाइल्ड केयर क्लीनिक का हुआ उद्घाटन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार स्थित कनखल कोतवाली के नजदीक नेत्रधाम आई फाउंडेशन एवं चाइल्ड केयर क्लीनिक का शुभारम्भ डॉ. चिन्मय पंड्या द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने कहा कि उत्तराखंड में चिकित्सा के दृष्टिगत यह चिकित्सालय निश्चित रूप से मिल का पत्थर साबित होग़ा। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय का नाम ही नेत्रधाम है। उत्तराखंड में चारधाम हैं और देवभूमि के प्रवेश द्वार हरिद्वार में खुला यह चिकित्सा धाम मरीजों को आरोग्य प्रदान करेगा। उन्होंने कहा की रेटिना के इलाज के लिए अब मरीजों को शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में राजयसभा सांसद नरेश बंसल ने भी शिरकत की तथा आशा व्यक्त की कि यह हॉस्पिटल अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा एवं आम जनमानस को इससे लाभ होग़ा। इस अवसर पर नेत्रधाम आई फाउंडेशन के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अभिषेक गोयल ने कहा कि उनके यहाँ अत्याधुनिक चिकित्सा उपकारणों से सुसज्जित रेटिना केयर सेंटर है। यहाँ सूक्ष्म चीरे के जरिये मोतियाबिंद के ऑपरेशन दर्द एवं टांका रहित विधि से किये जाने की सुविधा उपलब्ध है। इस चिकित्सालय की खास बात यह है की इसमें आम मरीजों का ध्यान रखते हुए बहुत ही कम शुल्क रखा गया है। डॉ. अभिषेक ने कहा कि उनके इस प्रकल्प का लाभ समाज के हर तबके के व्यक्ति को मिले ऐसा हरसंभव प्रयास करेंगे। चाइल्ड केयर क्लीनिक की विशेषज्ञ डॉ. नमिता अग्रवाल ने कहा कि इस समय कोरोना जैसी बीमारी ने विशेषकर बच्चों को संक्रमित किया है ऐसे में सही समय पर सही परामर्श की आवश्यकता होती है।
इस अवसर पर श्रीमती शैफाली पंड्या, सतपाल ब्रह्मचारी, राजकुमार गोयल, सरोज गोयल, पंकज गोयल, बालकिशन अग्रवाल, राजीव गुप्ता, डॉ. प्रवीण अग्रवाल, डॉ. गीता अग्रवाल, पवन गर्ग, डॉ. विशाल गर्ग, हिमांशु अग्रवाल सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।