हरिद्वार पुलिस ने चंडी घाट चौक से कार में पकड़े 02 लाख 43 हजार, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस और चुनाव आयोग द्वारा नकद धनराशि के गलत इस्तेमाल को लेकर चलाई जा रही मुहिम का असर दिखना शुरू हो गया है। पिछले दो दिनों में यहां के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब तक 14 लाख की रकम वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी जा चुकी है। रविवार को भी यहां के शहर कोतवाली क्षेत्र में चंडी घाट चौक पर पुलिस और चुनाव आयोग की टीम ने एक कार से 2 लाख 43 हज़ार की नकदी बरामद की। पुलिस के अनुसार श्यामपुर की ओर से आ रही देहरादून नंबर कार की चेकिंग में यह रुपये मिले हैं और वाहन सवार दोनो लोगों से जब इस संबंध में पूछताछ की गई तो वे उचित जानकारी ना दे सके लिहाज रकम को जब्त कर लिया गया है। हम आपको बता दें कि इससे पूर्व यहां के कनखल, रानीपुर, सिडकुल और मंगलौर क्षेत्र में भी इस तरह की रकम बरामद हुई है।