असदुदीन औवेसी के खिलाफ शहर कोतवाली में दी गई तहरीर, भड़काऊ भाषण का आरोप। जानिए मामला…
हरिद्वार ब्यूरो…
हरिद्वार। शहर कोतवाली में मुस्लिम नेता असुददीन औवेसी के खिलाफ वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। अरुण भदोरिया ने असुददीन औवेसी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए उन पर पुलिस सहित देशवासियों के विरुद्ध खुलेआम कत्लेआम की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने असुददीन औवेसी के भड़काऊ भाषण का जिक्र करते हुए बताया है कि उन्होंने अभी एक भड़काऊ भाषण दिया है जिसमें वह कह रहे हैं कि जब मोदी और योगी नहीं रहेंगे तो तुम्हें कौन बचाएगा। इसके साथ और कई अनर्गल बयानबाजी औवेसी कर रहे हैं जिसकी वजह से देश को अलग-अलग वर्गों में बांटने का व भय उत्पन्न करने का कृत्य उनके द्वारा किया जा रहा है। जिसको लेकर उनके खिलाफ शहर कोतवाली में एक तहरीर दी गई है। अरुण भदौरिया ने तहरीर देकर औवेसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।