यूपी में चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका। इस कैबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा, सपा में हो सकते हैं शामिल, जानिए…
उत्तर प्रदेश / सुमित यशकल्याण।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह जल्द बीजेपी पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेज दिया है अपने इस्तीफे में उन्होंने यूपी सरकार पर गरीब, दलित पिछड़ों और किसानों की उपेक्षा का आरोप भी लगाया है।