पिंक वेंडिंग ज़ोन बनाये जाने पर स्ट्रीट महिला वेंडरों ने तुलसी चौक से नगर निगम तक निकाली आभार यात्रा, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बुधवार को हरिद्वार में रेड़ी पटरी फूल-प्रसाद, चूड़ी, बिंदी, माला बेचने वाली महिलाओं स्ट्रीट वेंडर्स को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में पिंक वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने का उत्तराखंड सरकार की और से सार्थक कदम के साथ समर्थन करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में रोड़ी बेलवाला में नगर निगम द्वारा बनाया जा रहा पिंक वेंडिंग जोन की आवेदन व बुकिंग की प्रक्रिया पूरी कर चुकी सभी महिलाओं को नगर निगम प्रशासन द्वारा लाइसेंस व अनुबंध के साथ व्यापार संचालन की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर तुलसी चौक से नगर निगम तक आभार यात्रा निकालकर मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के कार्यालय पर सामूहिक रूप से सभी पिंक वेंडिंग जोन की लाभार्थी महिला स्ट्रीट वेंडर्स को बाजार संचालन की अनुमति दिए जाने की मांग को दोहराया। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, हरिद्वार से भाजपा विधायक मदन कौशिक द्वारा डामकोठी नंबर-01 पर मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को बुलाकर रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में ही लघु व्यापार एसोसिएशन द्वारा विगत वर्षों से उठायी जा रही न्यायसंगत मांग को आगे बढाते हुए 600 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की क्षमता का अगला वेंडिंग जोन बनाए जाने के क्रियान्वयन को लेकर निर्देशित किया और रोडी बेलवाला क्षेत्र में कारोबार कर रहे रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को आगामी व्यवस्था तक उनके कारोबारी स्थल से नहीं हटाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार शासन के संरक्षण में मुख्यमंत्री महिला सहायता समूह उधमिता योजना के तहत रोड़ी बेलवाला में पिंक वेंडिंग जोन का लगभग प्रथम चरण में 50 महिला स्ट्रीट वेंडर्स को लाभार्थी सूची में सम्मलित की जा चुका है और बुकिंग, बैंक लोन व नगद भुगतान की प्रक्रिया में सम्मलित सभी महिला स्ट्रीट वेंडर्स का ड्रा निकालकर आवंटन की प्रकिया शीघ्र ही की जाएगी और पिंक वेंडिंग जोन बाजार संचालन के लिए अनुमति के साथ खोल दिया जाएगा।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने प्रदेश सरकार का जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन का संयुक्त रूप से आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्ष 2018 के रेड़ी पटरी के सर्वे के अनुसार 2555 रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स का नगर निगम में पंजीकरण किया जा चुका है। प्रथम चरण के स्मार्ट वेंडिंग जोन चंडी चौराहा ललतारौ फुल मार्ग पर मात्र 50 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का वेंडिंग जोन पूरा किया जा चुका है और अब सौ महिला स्ट्रीट वेंडर्स को पिंक वेंडिंग जोन के रूप में समाहित किया जा रहा है, जोकि हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि पंतदीप पार्किंग, उत्तरी हरिद्वार, पुल जटवाड़ा, भगत सिंह चौक के वेंडिंग जोन की आवेदन व बुकिंग की प्रक्रिया को किया जाना नितांत आवश्यक है क्योंकि समय रहते सभी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स राज्य फेरी नीति नियमावली का लाभ ले सके।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करते लघु व्यापारियों में मनोज कुमार मंडल, राजेंद्र पाल, दिलीप गुप्ता, जय सिंह बिष्ट, जयप्रकाश, आशीष अग्रवाल, नितिन चोपड़ा, लाल चंद गुप्ता, लघु व्यापार एसोसिएशन महिला मोर्चा की संयोजक पूनम माखन, पुष्पा दास, तनु शारदा, देवी बृजेश, देवी शांति, देवी उर्मिला कौशल, रानी जैन, मंजू पाल, सुनीता चौहान, ऋतु रावत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।