हरिद्वार में किशोर-किशोरियों को आज से लगेंगे टीके, 206 केंद्रों पर होगा टीकाकरण, केंद्र जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। कोरोना संक्रमण के नए वैरीयंट ओमीक्रोन से किशोर-किशोरियों को सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद सोमवार से टीकाकरण के नए चरण की शुरुआत होने जा रही है। हरिद्वार जनपद में 01 लाख 65000 किशोर-किशोरियों को टीके लगाए जाएंगे। आज सोमवार से शुरू होने जा रहे टीकाकरण में जनपद में 206 केंद्र बनाए गए हैं। जनपद के स्कूल-कॉलेजों में ही टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
केंद्रों पर स्कूल के बाहर के किशोर-किशोरी भी टीका लगवा सकते हैं। टीकाकरण 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोर-किशोरियों को लगाया जाएगा। स्कूलों में चल रहे अवकाश को भी 03 और 04 जनवरी के लिए रद्द किया गया है।
हरिद्वार में प्रमुख सेंटर…
आनंदमई सेवा सदन इंटर कॉलेज, गायत्री विद्यापीठ, सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज ज्वालापुर, डीएवी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, सेंट मैरी पब्लिक स्कूल,
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल, डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर, भल्ला इंटर कॉलेज समेत 37 सेंटर बनाए गए हैं इसके अलावा 20 मोबाइल टीमें भी लगाएंगी टीका।