वरिष्ठ समाजसेवी संदीप अरोड़ा के परिजनों ने दिव्यांगजनों को बांटे गर्म जैकेट, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शनिवार देर शाम नये साल के उपलक्ष्य में वरिष्ठ समाजसेवी संदीप अरोड़ा के परिजनों ने भारी ठंड को देखते हुए चंडीघाट स्थित महंत दयालपुरी कुष्ठ आश्रम जाकर कई दिव्यांगजनों को गर्म जैकेट वितरित किए। आश्रम के दिव्यांगजनो ने संदीप अरोड़ा, उनकी धर्मपत्नी सोनिया अरोड़ा, बड़े भाई पवन अरोड़ा, भतीजी लिप्पी चावला को आशीर्वाद दिया। पिछले साल भी संदीप अरोड़ा ने इस कुष्ठ आश्रम के 28 दिव्यांगजनों को गर्म जैकेट वितरित किए थे।
आश्रम के संचालकों ने परिजनों को आश्रम का भ्रमण कराया और समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि आश्रम में सड़कों पर घूम रही गायों के आश्रय के लिए गोशाला का निर्माण जल्द किया जा रहा है, क्योंकि जिन गायों ने दूध देना बंद कर दिया है, उनको लोग सड़कों पर लावारिस छोड़ देते है। उन्होंने कहा कि गौशाला के लिए कुछ सामानों की आवश्यकता है।
पवन अरोड़ा, सोनिया अरोड़ा और लिपि चावला ने संचालक से कहा कि गाय के साथ-साथ गलियों में घूम रहे श्वान (कुत्ते) को भी आश्रय दिया जाए। परिजनों ने आश्रम को मदद करने का भरोसा दिलाया।