पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस दबंग भू माफिया के खिलाफ हरिद्वार में हुआ दूसरा मुकदमा दर्ज। इस बार भी करोड़ों की जमीन से जुड़ा मामला। जानिए
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। दिल्ली के रहने वाले भारत चावला ने ज्वालापुर कोतवाली में अपने सगे भाई गिरधर चावला ,भतीजे सचिन चावला, बागपत के रहने वाले यशपाल तोमर, धीरज आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह मुकदमा कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज किया गया है।
पीड़ित पक्ष भारत चावला का कहना है कि उसने 20 बीघा जमीन अपने बड़े भाई मनोहर लाल चावला से खरीदी थी। उस जमीन के बगल में उसके दूसरे भाई गिरधर चावला की 36 बीघा जमीन है। भारत चावला ने अपनी जमीन का सौदा 14 अगस्त 2020 को रविंद्र वालिया निवासी ज्वालापुर हरिद्वार से कर लिया था। आरोप है कि 15 अगस्त 2020 को गिरधर चावला यशपाल तोमर व अन्य उस पर जमीन का सौदा रद्द कर खुद को गिफ्ट करने का दबाव बनाने लगे , आरोपियों ने एक मेरठ में फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर भारत चावला को जेल भी भिजवा दिया और वहां भी उसे धमकी देते रहे।
कि वह जमीन हमारे नाम कर दे जिसके बाद उन्होंने आईजी और डीआइजी गढ़वाल रेंज को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने का निवेदन किया था।
उच्च अधिकारियों के निर्देशों के बाद ज्वालापुर कोतवाली में उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यशपाल तोमर की हरिद्वार एंट्री
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दबंग भू माफिया यशपाल तोमर हरिद्वार में पिछले दिनों उत्तरी हरिद्वार की एक बेशकीमती जमीन को लेकर सुर्खियों में आए थे। उद्योगपति तोष जैन ने यशपाल तोमर पर घर में हथियारों के बल पर घुसकर धमकाने और जान से मारने का मुकदमा कनखल थाने में दर्ज कराया था। उसके बाद अब दूसरी करोड़ों की जमीन में यशपाल तोमर का फिर से दोबारा नाम आया है हरिद्वार में यशपाल तोमर पर यह दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ है।
जिस डेरा की उत्तरी हरिद्वार में जमीन है उसके संतो द्वारा तोष जैन और उसकी पत्नी के खिलाफ राजस्थान में एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें पुलिस ने दिल्ली से वापस हरिद्वार लौटते समय तोष जैन को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। इस मामले में भी पीड़ित पहले ही जेल काट चुका है अब उसने आरोप लगाते हुए यशपाल तोमर सहित अपने सगे भाइयों रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज कराया है