सड़क पर पैदल जा रहे पत्रकार का बाइक सवार झपटामारों ने मोबाईल झपटा, फरार, मुकदमा दर्ज, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार की बीएचईएल उपनगरी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 03 के मुख्यद्वार के सामने से मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहे पत्रकार से पल्सर सवार तीन युवक मोबाइल झपटकर फरार हो गये। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक झपटमार चोरों का पता नहीं चल सका है।

घटना रात्रि करीब 8:45 बजे की है। पत्रकार हिमांशु भट्ट पीएसी गेट की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल की तरफ पैदल जा रहे थे। इसी बीच डीपीएस के गेट पर पहुंचते ही किसी परिचित का फोन आने पर जैसे ही उन्होंने जेब से फोन निकालकर कान पर लगाया तभी पीछे से आए तीन बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मारकर उनका महंगा मोबाइल लूट लिया और तेजी से फरार हो गए। तत्काल घटना की सूचना रानीपुर पुलिस को देने के साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई, लेकिन अभी तक चोरों का कुछ पता नहीं चल पाया है।

पत्रकार हिमांशु भट्ट ने बताया कि पत्रकारिता के कार्यों के लिए उन्होंने कुछ ही दिन पहले नया महंगा मोबाइल लिया था। मोबाइल में कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट, समाचार, वीडियो और फोटोग्राफ्स थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!