भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष ने हरिद्वार में की युवा मोर्चे की बैठक, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा जनपद हरिद्वार द्वारा आयोजित झंग भवन में प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने युवा मोर्चा की बैठक ली। बैठक के दौरान कुंदन लटवाल ने कहा कि युवाओं में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति प्रेम आस्था है, आज देश का नौजवान मोदी को आदर्श के रूप में मान रहा है। 04 तारीख को होने वाली मोदी की रैली में प्रदेश की सबसे बड़ी रैली होगी।
भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सबसे मजबूत पार्टी के रूप में खड़ी है देश का नौजवान नरेंद्र भाई मोदी को विकास पुरूष के रूप में देख रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने राम मंदिर, धारा 370, तीन तलाक जैसे सैकड़ों बड़े काम किए हैं जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इसका लाभ मिलने जा रहा है।
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष सचिन गुर्जर व जिला महामंत्री विदित शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा वन बूथ 20 यूथ, मतदाता अभियान, रन फॉर यूनिटी जैसे कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने का कार्य कर चुकी है भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकर्ता आगामी चुनाव को लेकर तैयार है, भारतीय जनता पार्टी आने वाले चुनावों में विकास के आधार पर जनता के बीच जाएगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने जो नारा दिया है सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास उस नारे को लेकर प्रदेश के मुखिया कार्य कर रहे हैं, निश्चित ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अबकी बार 60 पार का जो नारा दिया है वह साक्षात्कार होने जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री कमल सैनी, राजकुमार पुंडीर, रजत गौतम, चंद्रकांत पांडे, दीपक पांडे, नीतू सिंह, हिमांशु चौधरी, संदीप प्रधान, विनीत सैनी, हितेश चौहान, मयूर प्रताप, अमर चौहान, सूर्य प्रताप सिंह, हिमांशु वर्मा, अभिनव चौहान, दिव्यांशु विद्यार्थी, राम अवतार शर्मा, गोकुल डबराल, रूपेश बंसल, सन्नी गिरी, विक्रम भुल्लर सभी मोर्चे के पदाधिकारी मौजूद रहे।